किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सहकारी समिति पर सहकार संवाद का आयोजन

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सहकारी समिति पर सहकार संवाद का आयोजन

रबूपुरा। बुद्धवार को कस्बा स्थित सघन सहकारी समिति पर सहकार भारती गौतम बुद्ध नगर के तत्वाधान में किसानों के साथ सहकारी संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें कृषकों की आय दोगुनी करने एवं अन्य क्षेत्रों में समितियों के व्यवसाय के सम्बंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सलाहकार रमाशंकर जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए समितियों के व्यवसाय को अन्य क्षेत्रों में भी किया जाये। जिसे रेशम कीट व मधुमख्खी पालन, हाड्रीकल्चर, हेल्थ सोसायटी के रूप में किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री प्रवीन सिंह, संयोजक हीरेन्द्र मिश्रा, महामंत्री लक्ष्मण पात्रा व जिला सहकारी बैंक बुलंदशहर के अध्यक्ष अनिल शर्मा आदि ने भी उक्त सम्बंध में अपने विचार रखे। जेवर के खंड़ विकास अधिकारी आलोक रंजन सिंह ने संचालन करते हुए कहा कि अब आने वाले समय में समितियां सिर्फ खाद्य, बीज एवं गेंहू, धान आदि की खरीद तक ही सीमित नहीं रहेंगी बल्कि हेल्थ सैक्टर, बच्चों की शिक्षा की दिशा एवं अन्य क्षेत्रों में भी काम करना सुनिश्चित करेंगी। इस मौके पर समिति सचिव धर्मवीर सिंह, ऋषिपाल सिंह, कोमल प्रधान, सुरेश चंद, बिजेन्द्र भाटी, हिम्मत सिंह, देवेन्द्र सिंह, दिनेश शर्मा, बीरपाल सिंह, प्रेम कुमार, पप्पू, ऋषिराज, आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

Spread the love