पैरा एथलीट व भारोत्तोलन में दिव्यांग खिलाड़ी करें आवेदन, 6 व 7 मार्च को होगी प्रतियोगिता

पैरा एथलीट व भारोत्तोलन में दिव्यांग खिलाड़ी करें आवेदन, 6 व 7 मार्च को होगी प्रतियोगिता

ग्रेटर नोएडा,17 फरवरी। उत्तर प्रदेश पैरा एसोसिएशन(संघ) आगामी 6 व 7 मार्च को शनिवार व रविवार को पैरा एथलीट व भारोत्तोलन खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हर उम्र के दिव्यांग खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। संघ के संयुक्त सचिव मनीष दिवारी ने बताया कि ये प्रतियोगिता 6 व 7 मार्च को जनहित कॉलेज बापूधाम गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया सुरु की जा चुकी है तथा प्रतियोगिता के आरम्भ के दिन 6 मार्च को सुबह 8 बजे तक चलेगी। यूपी पैरा एसोसिएशन के अध्यक्ष कविन्दर चौधरी ने बताया कि गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था और यह पांचवीं खेल प्रतियोगिता है, उन्होंने बताया कि इसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी मान्यता मिल चुकी है, अतः अन्य खिलाड़ियों की तरह इस वर्ग के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सभी सामान्य सुविधाएं दी जाएगी।
विशेष-सभी दिव्यांग खिलाड़ियों से अपील की जाती है कि प्रतियोगिता में भाग लें व समय का लाभ उठाएं।

Spread the love