महर्षि पाणिनि वेद-वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल का स्थापना दिवस व बसन्त पंचमी उत्सव आयोजित

Foundation day of Maharishi Panini Veda-Vedang Vidyapeeth Gurukul and Basant Panchami festival organized

ग्रेटर नोएडा। महर्षि पाणिनि वेद-वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल सेक्टर ईटा 1 ग्रेटर नोएडा में गुरुकुल का स्थापना दिवस सेक्टर -36 स्थित निर्माणाधीन साइट पर वसंत पंचमी महोत्सव के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में गुरुकुल के अधिष्ठाता आनंद महाराज ने कहा कि सरस्वती जी वाणी की देवी है और वाणी ही हम सब की इस संसार में सबसे अधिक सहायक होती हैं। पूर्व में संसाधन कम थे लेकिन सरस्वती उपासक होने के कारण सभी शांति तथा सुख के साथ जीवन व्यतीत करते थे। धर्म से विमुख होने के कारण आज मनुष्य सर्व संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी शांति विहीन है इसका मुख्य कारण है हमारा धर्म में आस्था न रहना। गुरुकुल के माध्यम से हमें यहां पढ़ने वाले बच्चों से धर्म संबंधी उपदेश यथा योग्य ज्ञान इसके माध्यम से यहां आने वाले महापुरुषों का सहयोग हम सभी के जीवन को निश्चित रूप से ही सफल बनाने में सहायक होगा। मेरा सभी से आग्रह है कि इस गुरुकुल को पूर्ण रूप देने में हम सब तन मन धन से सहयोग देते रहें।

Foundation day of Maharishi Panini Veda-Vedang Vidyapeeth Gurukul and Basant Panchami festival organized

मुख्य अतिथि के रुप में श्रीचंद शर्मा, विधान परिषद सदस्य ने गुरुकुल संचालन एवं गुरुकुल के संचालन एवं 11 वर्ष  की यात्रा के लिए गुरुकुल परिवार के लिए बहुत-बहुत साधुवाद दिया। गुरुकुल में यथाशक्ति सहयोग देने का आश्वासन दिया और सभी का आह्वान किया कि संकल्प लेकर कुछ ना कुछ अवश्य गुरुकुल के लिए दें। द्वादश स्थापना दिवस समारोह में ने प्राचीन शिक्षा पद्धति के महत्व पर बताया कि हम सभी को गुरुकुलीय शिक्षा केवल पाठ्य पुस्तक व शिक्षा नहीं अपितु जीवन जीने की कला सिखाती है, समाज से उपेक्षित होने के कारण आज धर्म विशेष की भाषा संस्कृत रही है लेकिन ऐसा नहीं है हम सभी को इसके गौरव के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ. कपिल त्यागी ने यथार्थ अस्पताल में बटुकों के निःशुल्क चिकित्सा एवं आर्थिक सहयोग का आश्वासन भी दिया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए गुरुकुल के संस्थापक आचार्य रविकान्त दीक्षित ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का धन्यवाद दिया और सभी से आह्वान किया कि जो पौधा हमने लगाया है उसको हम सब मिलकर सीचें तो निश्चित रूप से हम सभी के भागीदारी से ही यह गुरुकुल कुछ समय बाद अपने पूर्ण स्वरूप में होगा इसके लिए हम सभी को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा।  इस अवसर पर पधारे वी. पी. नवानी, गुरुकुल संचालन समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा, डॉ विश्वास त्रिपाठी ने भी अपने विचार प्रकट किए। अंत में गुरुकुल के बटुकों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए और विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर गुरुकुल के बटुकों के साथ- साथ शहर के गणमान्य सहित  अनिल शुक्ला, अखलेश दुबे, पी.पी. मिश्रा, उमेश परमार आदि महानुभाव उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES