आईईए के प्रतिनिधि ने केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को उद्यमियों के हित के लिए दिया प्रस्ताव

IEA representative gave proposal to Union Minister Narayan Rane for the benefit of entrepreneurs

ग्रेटर नोएडा।  इकोटेक-8 में प्रोद्योगिकी केंद्र का उदघाटन केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व उत्तर प्रदेश के एम एस एम ई मंत्री राकेश सचान के किया गया। इस अवसर पर जिले के उद्यमियों ने अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगायी, जिसमें आईईए संस्थान के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस अवसर पर इंडस्ट्रियल इंट्रप्रेनुर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने स्टाल लगा कर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल गोयल ने बताया कि यह सेन्टर गौतमबुद्धनगर जिले की इलेक्ट्रॉनिक औधोगिक इकाइयों के लिए बूस्टर डोज़ का काम करेगा। संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने एम एस एम ई विभाग के मंत्री श्री राकेश सचान को उधमियों की समस्याओं तथा सुझावों का ज्ञापन दिया जिसमे सस्ती दरों पर जमीन की उपलब्धता, सिंगल विण्डो पोर्टल निवेश मित्र पर सभी विभागों से डीम्ड लाइसेंसिंग प्रक्रिया, सिंगल विण्डो पोर्टल होने के बाद भी अलग अलग विभागों को बार बार डॉक्यूमेंट देने जैसी समस्याओं में सुधार की आवश्यकता है। संस्था के सह सचिव नरेंद्र सोम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में ESI हस्पताल तथा विभिन्न कच्चे एव बने हुए माल की टेस्टिंग फैसिलिटी की मांग भी की है। संस्था ने वस्तु एव सेवा कर विभाग द्वारा छोटी छोटी सी देयता निकाल कर उधमियों को भेजे जा रहे नोटिसों को तुरंत प्रभाव से निरस्त किये जाने तथा 30 साल से पुराने औधोगिक क्षेत्रो को फ्री होल्ड करने की मांग भी की है। संस्था से संजीव शर्मा, अभिषेक जैन, गुरदीप सिंह तुली, पी एस मुखर्जी, महेंद्र शुक्ला, सुनील दत्त, नरेंद्र सोम, प्रमोद झा, पराग अग्रवाल, गौरव मिंडा,हरीश कुमार, एस पी दुबे, अनिल शुक्ला, प्रकाश गौतम, सुधाकर गौतम सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

 

Spread the love