ग्रेटर नोएडा। मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के ओपीजे ऑडिटोरियम कुतुबमिनार में आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेश से भी प्रतिभागी हिस्सा लिए। इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा कोण्डली बांगर के गौरव डेविड ने भी हिस्सा लिया, जिसमें इन्होंने कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान संग्राम चौगान मिस्टर वर्ल्ड मुख्य अतिथि शामिल हुए और विजेता प्रतिभागियों को पदक देकर प्रोत्साहित किया। कोंडली बांगर गांव में पहुचने पर गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया। इसी के साथ गौरव को 2019 में एमएच एम्योच्योर ओलेपियन में कांस्य पदक मिला, इसी साल मिस्टर नार्थ इंण्डिया चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। गौरव डेविड कार्तिकेय प्रो फिटनेस के नाम से ओमेक्स एनआरआई सिटी में सेन्टर चलाते हैं।
गौरव डेविड को मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में मिला कांस्य पदक
