-सौ से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने जोश के साथ किए योगासन एवं प्राणायाम
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में “एआईसीटीई फिट इंडिया चैलेंज” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनआईईटी की एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नीमा अग्रवाल, एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा, संस्थान के महानिदेशक प्रवीण सोनेजा, निदेशक डॉ. विनोद एम. कापसे, निदेशक डॉ. प्रवीण पचौरी, कुलसचिव डॉ. के.पी. सिंह, डीस, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एआईसीटीई ने विद्यार्थियों के बीच योग के लाभ तथा उससे जीवन तथा स्वास्थ्य को समृद्ध बनाने के उद्देश्य के लिए एआईसीटीई फिट इंडिया चैलेज का आयोजन किया। इस अवसर पर एनआईईटी के फिजिकल फिटनेस इंचार्ज बलराम शर्मा ने विभिन्न आसान एवं प्राणायाम कराये। इन आसनों एवं प्राणायाम में कपाल-भाति, भस्त्रिका, भामरी, अनुलोम-विलोम, अग्निसार, उज्जाई प्राणायाम करवाए। ने इस फिट इंडिया चैलेंज में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित की।