जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बच्चे ऑनलाइन मनाएंगे क्रिसमस कार्निवाल

जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन

ग्रेटर नोएडा। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन को देखते हुए क्रिसमस कार्निवाल ऑनलाइन मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्निवाल में स्कूल के बच्चों के साथ अभिभावकों को भी सामिल किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रेनू सहगल ने बताया कि क्रिसमस कार्निवाल पिछले साल की तरह ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। कार्निवाल का आकर्षण में बेबी शो जिसमें जीरो से 15 माह तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं। टैलेन्ट शो, पपेट शो, गेम स्टॉल, डान्स, मैजिक शो अभिभावक के लिए डान्स व तम्बोला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बच्चे उत्साह के साथ रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। प्रतिभागी विजेता को आकर्षण पुरस्कार व सार्टिफिकेट दिया जाएगा।

Spread the love