ग्रेटर नोएडा। सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को वंदे मातरम गायन के उपलक्ष्य में रामईश स्कूल ग्रेटर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम ने प्रतिभाग किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अन्य स्कूल कॉलेजों में भी वंदे मातरम के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं साथ ही 1857 स्वतंत्रता आंदोलन को लेकर स्कूल कॉलेजों में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया है। स्कूल की प्रधानाचार्या शिखा सिंह ने बच्चों को आजादी के महत्व को समझाया और महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रामईश स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
