ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी. गोयनका स्कूल में सोमवार को प्री प्राइमरी के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। कक्षा-1 के छात्रों ने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों पर नाटिका प्रस्तुत की और स्वतंत्रता सेनानिंयों के बलिदान और संघर्ष से प्रेरणा लेने का सन्देश दिया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्र्रम प्रस्तुत किये और इस त्यौहार को यादगार बनाया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रेनू सहगल ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि आप आने वाले भविष्य हैं और एक ईमानदार ,जिम्मेदार नागरिक के रूप अपने जीवन को नियंत्रित कर देश की सेवा करें।