हिमांशु और त्विशा बने केसीसी बेस्ट फ्रेशर, KCCILHE में हुआ फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन

Himanshu and Twisha became KCC best fresher, freshers party was organized in KCCILHE

ग्रेटर नोएडा। केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन  में शुक्रवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन हुआ। बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएजेएमसी, बीएएलएलबी और बीबीए-एलएलबी में दाखिला ले चुके सैकड़ों छात्र-छात्राओं के सम्मान में दी गई पार्टी में जहां रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं कड़ी स्पर्धा और टैलंट हंट के बीच इस साल के बेस्ट फ्रेशर्स का चयन भी हुआ। बीबीए के हिमांशु और बीएएलएलबी की त्विशा को मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा बीबीए के वेदांश को मिस्टर ऑल राउंडर, बीकॉम की हर्षिता को मिस ऑल राउंडर चुना गया। साथ ही बीसीए के यश चौधरी और बीजेएमसी की अनन्या को मिस्टर और मिस फोटोजेनिक चुना गया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। सीनियर छात्रों की ओर से भी रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इसके बाद फ्रेशर्स के लिए रैंप वॉक और टैलेंट हंट जैसी स्पर्धाएं हुईं। इस दौरान नए छात्रों ने अपनी कला और प्रतिभा के जरिए खचाखच भरे ऑडिटोरिम में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। संस्थान की डायरेक्टर प्रो. भावना अग्रवाल ने बताया कि फ्रेशर्स पार्टी नए और पुराने छात्रों के बीच मेल-मिलाप और आपसी सद्भाव का जरिया होती है, जिसे संस्थान प्रबंधन के दिशा-निर्देश में छात्र ही आयोजित और संचालित करते हैं। उन्होंने बेस्ट फ्रेशर्स के साथ ही सभी नए छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

ग्रेटर नोएडा में करीब 40 एकड़ में फैला केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएजेएमसी, बीएएलएलबी और बीबीए-एलएलबी जैसे अंडरग्रैजुएट कोर्सेज संचालित करता है, जो गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं।

Spread the love