नोएडा व ग्रेनो के घर खरीदारों ने भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल पर जताया आखिरी उम्मीद

Home buyers of Noida and Greno expressed last hope on BJP National Spokesperson Gopal Krishna Agarwal

ग्रेटर नोएडा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बोला की में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के होम बायर्स के साथ खड़ा हूँ। इस दौरान घर खरीदारों ने कहा कि मौजूदा जन प्रतिनिधियों को हमारी बात और हमारी हालत समझ नहीं आ रही लगता है। पारमिता बनर्जी इकोविलेज 2 की वर्षो से पीड़िता बोली आपकी होम बायर्स के मुद्दों की समझ और आपकी हमारे लिये संवेदनाएँ हमें विश्वास दिलाती है कि आप ही हमारी समस्याओं का सही हल निकाल सकते हो, हमको आपसे ही उम्मीद है। 10-12 साल से परेशान होमबायर्स ने एक एक करके अपनी बात गोपाल कृष्ण अग्रवाल के सामने रखी और उनसे निवेदन किया कि आप हमारी इन समस्याओं का हल करवाओ। वंदना और कई लोगों ने तो यहां तक बोला की बस इन बैंक वालों से छुटकारा दिला दो। इकोटेक विलेज-2 के होमबायर्स ने दिखाया अपना समर्थन और लगाए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ज़िंदाबाद के नारे, बोला की हम आपके साथ हैं और इस बार आपको ही यहाँ से अपना सांसद बनाना चाहते हैं। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने होमबायर्स को दिया आश्वासन, बोला मैं आपकी पूरी बात और दर्द समझता हूँ में आपके साथ खड़ा हूँ और समाधान के लिए आपके साथ संघर्ष करने के लिए भी तैयार हूँ। इसका समाधान राजनीतिक इच्छाशक्ति से ही होगा। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि व और उनकी टीम समाधान पर श्वेत पत्र के माध्यम से काम कर रही हैं और इसके बनते ही वह योगी और मोदी  दोनों के पास समाधान ले कर जाएँगे।

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने बोला अपने आप को IBC में Committee of creditors के अंतर्गत सशक्त करो क्योंकि वही आपकी बात मज़बूती से NCLT के आगे रखेगा। Gopal Krishna Agarwal  ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और बैंकों को भी घेरा। बोला की अथॉरिटी और बैंकों को सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रिंसिपल अमाउंट की ही डिमांड करनी चाहिए और उस पर भी हेयरकट लेने की बात करनी होगी। गोपालकृष्ण अग्रवाल बोले कि मोदी और योगी  दोनों के संज्ञान में होमबायर्स की समस्या बहुत अच्छे से हैं और वह भी इस परेशानी को दूर करना चाहते हैं आशाकरतें है कि 2024 इलेक्शन से पहले होम बायर्स को कुछ ख़ुश खबरी अवश्य मिलेगी। सभी बहनों ने गोपाल जी को रक्षा सूत्र बांध कर अपना विश्वास दिखाया एवं समर्थन दिया।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES