ग्रेटर नोएडा। हेरिटेज सिटी उदयपुर, राजस्थान के होटल फर्न रेजीडेंसी में चतुर्थ बीएचएमसी पूर्व छात्र मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य डा.यू.एस.जुरेल व मुख्य अतिथि डा.संजीव गौतम, चेयरमैन, गुरु रविदास आयुष विश्वविद्यालय, होशियारपुर ,पंजाब द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 74वें बैच के वरिष्ठतम पूर्व छात्र डा.एस.के.गौड़ अलीगढ़ व डा. मुकेश भारतीय पूर्व उप प्राचार्य भरतपुर द्वारा महात्मा हैनीमैन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे भारत वर्ष से आए सैकड़ों होमियोपैथिक चिकित्सकों में से ग्रेटर नोएडा में इंडोजर्मन होम्योपैथी के निदेशक डॉ.जितेंद्र सिंह को होम्योपैथिक चिकित्सा में उनके योगदान के लिए “महाराणा प्रताप प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया गया। होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के तहत शोध कार्य के क्षेत्र में डा.सिंह के अमूल्य योगदान को देखते हुए पूर्व प्राचार्य डा.यू.एस.जुरेल द्वारा शाल उड़ाकर “एक्सेलेंसी अवार्ड” से नवाजा गया। इसी कार्यक्रम में दी होमियोपैथिक फिजिशियन सोसाइटी भरतपुर द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन व कुशल संचालन के लिए डा.जितेंद्र सिंह को “टोकन ऑफ़ एप्रिसिएशन” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.जितेंद्र सिंह ने वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता के साथ साथ असाध्य बीमारियों के उपचार में होम्योपैथी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व प्राचार्य डा.यू.एस.जुरेल को उनके सेवा कार्यों के लिए “अति विशिष्ट होम्योपैथी चिकित्सा सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया ।अलीगढ़ के वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक डा.एस.के. गौड़ व डा.योगेश गुप्ता,डा.आर.बी.शर्मा पूर्व प्रोफेसर, डा.मुकेश भारतीय पूर्व प्राचार्य व डा.अशोक कुमार शर्मा भरतपुर को “विशिष्ट होमियोपैथिक चिकित्सा सेवा”सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डा.जितेंद्र सिंह,वरिष्ठ होमियोपैथिक चिकित्सक,ग्रेटर नोएडा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य निर्देशक डा.एस.पी.सिंह दिल्ली, डा.संजय शर्मा झाँसी, डा.शैलेंद्र यदुवंशी कासगंज, डा.शिवदर्शन पुंडीर सहारनपुर, डा.संजीव शर्मा हापुड़,डा .रोहित भारतीय भरतपुर , डा. हरजीवन मेहता करनाल,डा.दीपक गुप्ता भोपाल सहित सैकड़ो होमियोपैथिक चिकित्सक उपस्थित रहे।