पशु क्रूरता के मामले में दो गिरफ्तार, कैंटर से सात दर्जन पशु बरामद, मामला दर्ज

पशु क्रूरता के मामले में दो गिरफ्तार, कैंटर से सात दर्जन पशु बरामद, मामला दर्ज

रबूपुरा। जेवर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा से एक केंटर में सात दर्जन के करीब पशुओं को लादकर ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा है। कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी।
उसी दौरान एक केंटर में काफी अधिक संख्या में पशु लदे पाये जाने पर केंटर को कब्जे में लेकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पशुओं की गिनती करने पर केटर में कुल 60 कटरा व 22कटिया बरामद हुये। जिन्हे एटा से खुर्जा लेकर जाया जा रहा था।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान यामीन निवासी गांव तौडी व आशिफ निवासी फरीदनगर गाजियाबाद के रूप में हुई। पशुओं को अन्य लोगों को सुपर्द कर दोनों आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Spread the love