-प्रतिनिधि मण्डल ने औद्योगिक क्षेत्र में हुए कार्यों के लिए धन्यवाद व कई कार्यों को पूरा करने की मांग रखी
ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन(आईईए) के प्रतिनिधि मंडल ने यूपीएसआईडीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी से कानपुर उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा गौतमबुद्धनगर में यूपीएसआईडीए औद्योगिक क्षेत्र में बनी सड़कों के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही साइट-5 में बची हुई कुछ सड़कों को जल्द ही बनवाने की मांग रखी। औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य में भी तेजी लाने की मांग की। यूपीएसआईडीए औद्योगिक क्षेत्र में प्लाट आवंटन में ई-नीलामी प्रक्रिया अभी भी बनी हुई है, इसको खत्म करने की मांग भी रखी।
क्षेत्र में साफ सफाई रहे इसके लिए स्थायी सफाई कर्मचारी रहे तथा डस्टबिन भी औद्योगिक क्षेत्र में रखे जाय। इस पर चर्चा होने पर जल्द ही सालाना सफ़ाई कॉन्ट्रैक्ट देने का आश्वासन उन्होंने दिया। ड्रेनेज की सफाई एव मरम्मत की भी मांग संस्था ने रखी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यूपीएसआईडीए के सर्वाधिक आवंटी है तथा व्यापार भी इसी क्षेत्र में ज्यादा होता है साथ ही काफी लंबे समय तक आवंटियों के कार्य लटके रहते है तथा उनपर कोई संतोषजनक जवाब नही मिलता है। सिर्फ मुख्यालय भेजी हुई है कह दिया जाता है। कुछ सदस्यों की समस्याएं जो काफी समय से लंबित है भी मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष रखी। आवंटियों की समस्याओं का क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर ही शीघ्र समाधान कराया जाय इसके लिये कासना क्षेत्रीय कार्यालय में हफ्ते में तीन दिन मुख्य कार्यालय के किसी उच्च अधिकारी की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग रखी। सभी समस्याओं एवं सुझावों पर सकारात्मक चर्चा हुई तथा जल्द ही निराकरण का आश्वासन मिला। प्रतिनिधि मंडल में संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, महासचिव संजीव शर्मा, उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य सुनील दत्त एवं महिपाल सिंह चौहान शामिल हुए।