विश्व भारती पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस,सांसद ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

Sports Day celebrated with great pomp in Visva Bharati Public School, MP encouraged the participating players

ग्रेटर नोएडा। विश्व भारती पब्लिक स्कूल में शनिवार को खेल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अंतर सदनीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत व खेल शपथ के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद डॉ. महेश शर्मा शामिल हुए। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल को हमेशा पूरे उत्साह से खेलना चाहिए न कि हार जीत की भावना से, सांसद कहा कि ये ही प्रतिभागी भारत की संस्कृति की महक लेकर विश्व पटल पर अपना नाम ऊँचा करेंगे। समाज और देश को जोड़ने का कार्य जिसने किया है वो है खेल भावना है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कथन  खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया को सार्थक करते हुए कहा कि “खेलेगा इंडिया खिलेगा इंडिया”। देश को आगे बढ़ाने के लिए खेल जरूरी है जिससे देश सर्वांगीण विकास हो सके।

कार्यक्रम में प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा-12 तक के छात्रों ने भाग लिया। उनके उत्साहवर्धन के लिए हूप ड्रिल, पैटर्न ड्रिल, मिकी माउस ड्रिल, मैडागस्कर और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जहाँ छोटे बच्चों ने ड्रिल व रेस में भाग लिया तो वहीं बड़े बच्चों ने 100 मी. 200 मी. 400 मी. रेस और चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था कि छात्रों का पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विकास हो। खेल के द्वारा उनका शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास हो जिससे वे अपने लक्ष्य के प्रति सजग हो जाए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों में नवीन उत्साह देखा गया। प्रतियोगियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या महेन्द्री देवी ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छा प्रतियोगी वह होता है जो निडर होकर प्रतियोगिता में भाग लेता है। सच्चा विजेता वही कहलाता है।

Spread the love