आईईए ने अपनी स्थापना की दूसरी वर्षगांठ पर उद्यमियों को किया सम्मानित

IEA honored entrepreneurs on the second anniversary of its establishment

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने अपनी दूसरी वर्षगाँठ  बहुत ही धूमधाम से मनाई जिसमें उन्होंने समाज से जुड़े अलग-अलग क्षेत्र के कार्य करने वालों समाजसेवियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र के उत्थान में सहयोग करने वाले उद्यमियों को भी सम्मानित किया गया। इंडस्ट्रियल एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने हमारे प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया के लक्ष्य के अनुरूप अपने संगठन का मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया। इस अवसर पर एमएसएमई विभाग से असिस्टेंट डायरेक्टर सुनील कुमार  भी उपस्थित रहे, जिन्होंने उद्यमियों को केंद्र  सरकार की विभिन्न स्कीमों के बारे में  अवगत  कराया।

इस अवसर पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। संस्था के सदस्यों ने अपने औद्योगिक क्षेत्रों को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए सभी सरकारी विभागों से मिलकर कार्य करने के लिए बने हुए सेल्फ़ी पॉइंट पर शपथ ली। इस कार्यक्रम में जीएनआईओटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता, शारदा यूनिवर्सिटी से रमाकांत द्विवेदी एवं राजेश सिंह, स्पार्क मिंडा से अमित जलान, मनोज बंसल, आर.के. दतवलिया, रवि सचदेवा, जसबीर सिंह, नंदलाल स्वामी, निखिल, वीरेंदर सिंह, गुरप्रीत तुली, प्रदीप शर्मा, राजीव वर्मा,राजवीर, विक्की, दीपक, अतुल, शिव शंकर,  धीरज, राम गोपाल, विवेक, देवराज, नरेंद्र सोम सहित सैंकड़ो उद्यमी उपस्थित रहे।

Spread the love