इस्कॉन मनाएगा गौर पूर्णिमा का उत्सव,लेबर चौक के सामने अल्फा-दो में 23,24 व 25 मार्च को होगा आयोजन

ISKCON will celebrate Gaur Purnima with great pomp, the festival will be organized on 23, 24 and 25 March at Alpha-2 in front of Labor Chowk.

-वृंदावन की टीम नृत्य नाटिका से भगवान के महिला को करेगी प्रदर्शित, नौकाविहार होगा आकर्षण

ग्रेटर नोएडा। इस्कान ग्रेटर नोएडा की तरफ से गौर पूर्णिमा त्योहार मनाने जा रहा है, जिसकी जानकारी इस्कान प्रबंधन समिति प्रेस वार्ता के दौरान दी। प्रेस वार्ता में अतुल कृष्ण दास व स्वरुप आनन्द दास ने बताया कि आगामी 23,24 व 25 मार्च को लेबर चौक के पास का मैदान, अल्फा -2, ग्रेटर नोएडा आयोजित हो रहा है। अतुल कृष्ण ने बताया कि गौरपूर्णिमा के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है,इसी लिए इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों में आध्यात्म का ज्ञान हो। इस बार पहले दिन कार्यक्रम की शुरुआत कीर्तन से होगी,इसी के साथ भगवान की कथा होगी, उन्होंने बताया कि कथा से जो ज्ञान मिलता है वह हृदय को बदलता है।

पहले दिन वृदावन से 25 लोगों की टीम आ रही है, जो नृत्य नाटिका के माध्यम से भगवान की महिला को बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस्कान का सेवा का भाव रहता है, मंदिर के आसपास कोई भूखा न रहे। 24 तारीख को ग्रेनो वेस्ट से एक टीम की तरफ से बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 25 मार्च होली के दिन महाप्रभु का प्राकट्य अभिषक किया जाएगा। इसी के साथ ग्रेटर नोएडा के लोग नाट्य की प्रस्तुति देगें, जिसमें भगवान श्रीराम व श्रीकृष्ण के बीच समन्वय को दर्शाया जाएगा। इसी दिन एक हजार किलो फूलों से सजाया जाएगा और राधा कृष्ण का नौकाविहार कराया जाएगा। भगवान के लिए जो भी लाना चाहते हैं वह भोग लगा सकता है। इसी दिन फूलों की होली खेली जाएगी, जिसमें लोग शामिल होंगे। प्रतिदिन सभी सहभागियों के लिए प्रसादम् की व्यवस्था प्रबंधन समिति की तरफ से की जाएगी।

Spread the love