आईईए ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, मथुरा के कलाकारों के साथ खेली गयी फूलों की होली

IEA celebrated Holi Milan ceremony with pomp, Holi of flowers was played with the artists of Mathura.

ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रियल इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन ने अवध ग्रीन बैंक्वेट में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। संस्था के उपाध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने बताया कि सभी सदस्यों एव मेहमानों का चंदन से टीका कर पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मथुरा के कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी और रसिया गाकर सभी का मनोरंजन किया। उद्यमियों ने भी कविताएं एवं गाने गाकर कार्यक्रम का आनंद उठाया। अतिथियों में मुख्य रूप से जीएनआईओटी के चेयरमैन राजेश गुप्ता, एमएसएमई के निदेशक आर.के. भारती, सहायक निदेशक सुनील कुमार, गौतमबुद्धनगर की जिला रोजगार अधिकारी मनीषा अत्रि, अनमोल इंडस्ट्रीज के प्रबंधक निदेशक गोविंदराम चौधरी, लॉयड इंस्टिट्यूट के निदेशक राजीव अग्रवाल एवं उनकी टीम, जी.एन. ग्रुप की निदेशक दीपाली धर, शारदा यूनिवर्सिटी से  अविनाश देशमुख एवं उनकी टीम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक  चेतराम एव उनकी टीम, यूपीएसआईडीए से वरिष्ठ प्रबंधक एन. के. जैन, प्रबंधक  हरिओम, एनपीसीएल से हरिंदर सिंह, अभिषेक जैन, गौरव शर्मा, विस्वा कुमार सम्मलित हुए। कार्यक्रम में आईईए  के  जापनीज और चीनी सदस्यों ने  भी होली के गीतों पर जमकर थिरके।

सभी उद्यमियों ने एक दूसरे से जमकर फूलों की होली खेली और गले मिलकर होली की बधाई दी। सभी मेहमानों ने उद्यमियों के साथ फूलों की होली खेलकर बधाई दी। संस्था के उपाध्यक्ष गुरदीप सिंह तुली एवं नरेंद्र सोम ने मंच संचालन किया। संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पी.एस. मुखर्जी, विशाल गोयल, अभिषेक जैन, पवन गर्ग, राजेन्द्र शर्मा, सी. पी. राय, प्रमोद झा, सुनील दत्त, हरबीर सिंह, बीरेंदर सिंह, खुशबू, नरेश चौहान, कपिल कौशिक, सिद्धार्थ सेठी, पराग अग्रवाल, शैलेश सिंह,नीरज गुप्ता, विजय सिंह, रूपेश चौधरी, उमेश तंवर, श्रीओम पुंढीर, अनिल सिंह, सोमेश कौशिक, शिसुपम त्यागी, राजीव वर्मा, हीरा सिंह सहित बड़ी संख्या में उद्यमी एवं उनके परिवारजन सम्मलित हुए।

 

Spread the love