सेन्ट जोसेफ स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय उ.प्र./ उत्तराखंड राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में कानपुर नॉर्थ बना चैम्पियन

Kanpur North became champion in the ongoing three-day UP/Uttarakhand state level Kho Kho competition at St. Joseph's School

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसेफ स्कूल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच खेले गए। अंडर 14 बालक वर्ग एवम बालिका वर्ग के मैच कल 27 जुलाई की शाम खेले गए थे। अंडर 17, अंडर 19 बालक और बालिका वर्ग के सभी मैच शुक्रवार को खेले गए। पूरे टूर्नामेंट में कानपुर साउथ व कानपुर नॉर्थ का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। अंडर-14 बालक वर्ग में कानपुर नॉर्थ ने फाइनल में जीत कर पहले स्थान पर अपना कब्जा किया। दूसरे स्थान पर कानपुर साउथ और तीसरे स्थान पर वाराणसी की टीम रही। अंडर 14 बालिका वर्ग में कानपुर साउथ प्रथम वाराणसी द्वितीय तथा कानपुर नॉर्थ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर 17 बालक वर्ग का परिणाम कुछ इस प्रकार रहा प्रथम पायदान पर वाराणसी, दूसरे पायदान पर कानपुर नॉर्थ और तीसरे पायदान पर गाजियाबाद की टीम रही। अंडर 17 बालिका वर्ग में पहले स्थान पर रही कानपुर नॉर्थ के टीम दूसरे स्थान पर गाजियाबाद और तीसरे स्थान पर कानपुर साउथ की टीम रही।

अंडर 19 बालक वर्ग में पहली कामयाबी मिली गाजियाबाद को दूसरी कानपुर साउथ और तीसरी लखनऊ बी को। अंडर 19 बालिका वर्ग में फाइनल जीत कर गोल्डन ट्रॉफी हासिल करने वाली टीम रही कानपुर साउथ, द्वितीय स्थान पर कानपुर नॉर्थ और तृतीय स्थान पर गाजियाबाद की टीम रही। ट्रॉफी एवम पदक वितरण का समारोह टूर्नामेंट की समाप्ति पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर ऑलविन पिंटो, जोनल कोऑर्डिनेटर फादर रोजीमोन ज्वाइंट कोऑर्डिनेटर स्पोर्ट्स एंड गेम्स सीआईएससीइ मिस्टर डेविड जॉर्ज सिरिल खो खो एसोसिएशन सेक्रेटरी मिस्टर अजय शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी खो-खो एसोसिएशन मिस्टर चंद्रमणि शर्मा तथा स्कूल हेडमिस्ट्रेस सिस्टर्स और स्टाफ मेंबर्स भी उपस्थित रहे। फादर ऑलविन पिंटो ने सभी विजेताओं को बधाइयां दी साथ ही सभी सहयोगी कोचेस, स्टाफ मेंबर्स के साथ साथ अनुशासन के लिए सभी खिलाड़ियों की भी भूरी भूरी प्रशंसा की। जोनल कॉर्डिनेटर फादर रोज़ीमोन ने पुरस्कार के उपरांत नेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की,जिसका सफल समापन हो गया।

 

Spread the love