ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल के खुशी व हर्ष प्रदेश स्तरीय रेसलर के साथ ठोंकेंगे ताल

Khushi and Harsh of Grades International School will strike a chord with the state level wrestler

-दोनों भाई बहन ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल में दसवीं में करते हैं पढ़ायी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेड्स इण्टरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली खुशी और हर्ष दोनों भाई बहन है, ये दोनों पढ़ाई के साथ रेसलिंग में अपने भविष्य को तलाश रहे हैं। अभी 30 अप्रैल को जिला स्तरीय रेसलिंग में खुशी ने 60 किलोग्राम भार  वर्ग व हर्ष ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, प्रतियोगिता मलकपुर स्टेडियम में आयोजित की गयी थी। अब ये दोनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है, जो आगामी 13 व 14 मई को आयोजित होगी। दोनों नोएडा फिजिकल एजूकेशन, मलकपुर में पढ़ाई के बाद रेसलिंग का अभ्यास करते हैं।

दोनों अपने रेसलर चाचा व ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से प्रभावित होकर देश के लिए पदक लाने की ठान ली है। कोरोना काल में दोनों अपने घर में ही अभ्यास करते थे। स्कूल के दोंनों खिलाडियों के प्रोत्साहन में स्कूल की प्रधानाचार्या अदिति बसु राय ने कहा कि हमारे स्कूल से कई बच्चे खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाह रहे हैं, जिनको स्कूल की तरफ से प्रोत्साहन मिलता है। छोटे बच्चों के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता रहा है।

Spread the love