वीरेन्द्र डाढ़ा निषाद पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बने प्रभारी, पश्चिमीं उत्तर-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

Virendra Dadha became in-charge of Nishad Party Western Uttar Pradesh, will strengthen the party in Western Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा। पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष व पूर्व बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र डाढ़ा ने उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बाद बसपा छोड़ने के बाद प्रदेश सरकार में सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के साथ मिलकर राजनीति के सफर को आगे बढ़ाएंगे। सोमवार को आधिकारिक रुप से डॉ. संजय कुमार निषाद से मुलाकात ही जहां पर उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी है।

डॉ. सजय कुमार निषाद, कैबिनेट मंत्री, मत्स्य उ.प्र. सरकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्बल इण्डियन शोषित हमरा आम दल ने नियुक्ति-पत्र जारी करते हुए कहा कि वीरेन्द्र कुमार की सोच, कर्मठता, लगनशीलता, बौद्धिक क्षमता कार्यानुभव एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पण की भावना को देखते हुए एक्जिक्युटिव कमेटी की रिपोर्ट पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि पार्टी आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास के साथ उम्मीद करती है कि पार्टी के उद्देश्य, विचारधारा, कार्यक्रम, योजना, अपने अधीनस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की नियुक्ति एवं पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों से क्षेत्र की जनता से अवगत कराते रहेंगे। इस दौरान वीरेन्द्र डाढ़ा ने कहा कि पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी मिली है उसको अक्षरशः पालन करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाऊंगा। पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करूंगा।

Spread the love