भाकियू कृषक शक्ति ने जेवर टोल प्लाजा पर की पंचायत,

रबूपुरा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जेवर टोल प्लाजा पर महापंचायत आयोजित की। संगठन की मांगों में से प्राधिकरण अधिकारियों ने पांच मांगों को मान लिया। जिसमें यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों में खेल का मैदान, बारात घर एवं पंचायत घर की व्यवस्था कराई जाएगी। ग्रेटर नौएड़ा से जेवर तक यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे गांव के रास्तों पर लाईट की व्यवस्था। यमुना प्राधिकरण लिस्ट के आधार पर अन्य 8 गांवों को भी स्मार्ट विलेज में चयनित किया जाएगा एवं बाकी मांगों के लिए यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने समय मांगा है। वहीं कार्यकर्ताओं ने एक महीने में मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस दौरान अमन ठाकुर, अजय पहलवान, राधे भाटी, ललित चौधरी, भारतपाल सिहं, हरीश छौंकर, कृष्ण कुमार लौर , हेमचन्द नागर, रामभरोसे शर्मा, जयकरण दादूपुुर, फखरुल रहमान, अंसार कपिल, संजय त्यागी, ललित ठाकुर, गौतम भाटी, पवन भाटी, प्रमोद भाटी, मनोज भाटी, राहुल ठाकुर, बाबू सिहं, चंचल भाटी, संदीप भाटी आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES