बीकेयू भानू ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बीकेयू भानू ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

ग्रेनो/रबूपुरा। सोमवार को भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित उपरांत जिला मुख्यालय व जेवर तहसील पर 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। ज्ञापन में किसान आयोग का गठन हो जिसमे देश के ईमानदार किसान नेता व प्रत्येक राज्य के किसान सदस्य बनाए जाएं। पिछले 75 वर्षों की किसान विरोधी नीतियों के कारण देश के किसान पर कर्ज हो गया है अतः किसानों का कर्जा मुक्त किया जाए रिकवरी के नाम पर किसानों का उत्पीड़न बंद हो। जैविक खेती एवं कृषि आय को बुनियादी बढ़ावा देने , कृषि ढांचे का सुधार, किसान नागरिक जो 60 साल की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनको ₹10000 प्रतिमाह जीवन यापन भत्ता दिए जाने की मांग के साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित देश के अन्य किसान संगठनों के नेताओं की विगत 30 वर्षों की चल व अचल संपत्ति की जांच कर सार्वजनिक करने, जनपद फिरोजाबाद एटा में आलू प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने, किसानों के नलकूप की बिजली व्यवस्था दुरस्त, 18 घंटे आपूर्ति व ट्यूबेल की बिजली मुफ्त करने, गांव में बिजली पानी सड़क और स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने, कानून व्यवस्था को दुरुस्त, आवारा पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा हेतु अपनी खेती की तारबंदी पर कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करने, गौतम बुध नगर जिले के किसानों को 64.7% अतिरिक्त प्रति कर शीघ्र दिए जाने व आवारा पशुओं से किसानों के नुकसान की जवाबदेही के लिए अधिकारी नियुक्त किये जाने की मांग की गई है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजब सिंह कसाना, प्रदेश महासचिव कृष्णा वत्स, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोहताश भाटी, प्रदेश प्रवक्ता महकार नागर, जिला अध्यक्ष राजीव नागर, राजकुमार नागर,महेन्द्र फौजी, धीरज चौहान, सुभाष भाटी, देवेंद्र लोहिया, अजीत शर्मा, गणेश भाटी, नीतू नागर, कमल नागर, दीपक नागर, भूदेव तौमर, सुखबीर, सोहेल, रिजवान, पप्पल नेताजी, ऋषि राज शर्मा, आशु वर्मा आदि मौजूद रहे।

Spread the love