सांसद महेश शर्मा ने कहा किसानों के लिए बेहद लाभदायक होगा कृषि बिल

सांसद महेश शर्मा ने कहा किसानों के लिए बेहद लाभदायक होगा कृषि बिल

रबूपुरा। केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल किसानों के लिए वरदान साबित होगा तथा इससे किसी भी किसान भाई का अहित नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्त जनता की भलाई के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं एवं भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास के लिए प्रतिवद्ध है। उक्त बातें रविवार को स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डा0 महेश शर्मा ने जेवर के कस्बा जहांगीपुर के समीप गांव गढ़ी में भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। साथ ही उन्होंने सरकार की नीतियों एवं कृषि बिलों पर विस्तार से समझाते हुए खुर्जा में बन रहे बिजली घर व जेवर एयरपोर्ट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर प्रसंशा की। इसके साथ ही उन्होंने जेवर के प्रथम विधायक छत्तरपाल सिंह को भी याद करते हुए क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया। वहीं खुर्जा से 4 बार विधायक रहे हरपाल सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी जनप्रतिनिधि हो उसे हमेशा जनता के संर्पक में रहना चाहिए अन्यथा उसके द्वारा कराये गये विकास कार्य भी शून्य हो जाते हैं। इस मौके पर करनेश सिंह, सुरेश चंद शर्मा, विजय भाटी, यतीश ठाकुर, मंजीत सिंह, चन्द्रमणि भारद्धाज, उदयवीर चैधरी, राजू शर्मा, राजेन्द्र सिंह, संजय रावत आदि मौजूद रहे।

Spread the love