धूमधाम से मनाया गया केवी वर्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

KV Vard School's annual function was celebrated with pomp, children gave a captivating presentation.

ग्रेटर नोएडा,14 अक्टूबर। केवी वर्ड स्कूल डेल्टा-तीन का वार्षिक उत्सव ईशान इंस्टीट्यूट के प्रेक्षागृह में किया गया, जिसका शुभारम्भ दीप प्रज्वलित व सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, सम्मानित अतिथि गोस्वामी शुशील महाराज, भाष्कर बालकृष्णन, डॉ. संजय कुमार मोटिवेशनल ट्रेनर कैरियर एक्सपर्ट, फादर सबेस्टियन डायरेक्टर एनईयूएस शामिल हुए। विद्यालय की प्रगति को प्रस्तुत करते हुए प्रधानाचार्य डॉ. हिमांशु राना ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ ही साथ कला एवं संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होता है। कार्यक्रम में बच्चों ने पंजाबी नृत्य, समूह नृत्य एवं नाटक,योगा आदि के माध्यम से अपनी प्रतिभी से अवगत कराया एवं दर्शकों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। स्कूल के वार्षिक उत्सव पर स्कूल के निदेशक, शिक्षकों एवं बच्चों ने अपना योगदान दिया। मोटिवेशन स्पीकर ने अभिभाकों को प्रेरित किया किया अपनी आकांक्षाओं को अपने बच्चों पूरा कराने का दबाव न बनाएं, उनको समय दें और उन्हें प्रेरित करें न कि किसी बच्चे से उनकी तुलना करें। अंत में कक्षा सात की छात्रा आरुषि ने अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Spread the love