नव विवाहिता की संदिग्ध परस्थिति में मौत, लगाया हत्या का आरोप

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत एक नवविवाहिता की संदिग्ध परस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में बगैर किसी को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तहरीर पर दो महिलाओं समेत 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना को लेकर गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं का माहौल है। पुलिस अनुसार लक्ष्मी पत्नी चंदन निवासी राजपुर कोतवाली खैर अलीगढ़ ने शिकायत की है कि उसने अपनी पुत्री प्रियंका की शादी रीति रिवाज के अनुरूप 27 जून 2020 को रबूपुरा के गांव भाईपुर निवासी धमेन्द्र पुत्र वेदराम के साथ की थी। आरोप है कि शादी में दिये गये दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे तथा और दहेज में बुलेरो कार व नकदी लाने की मांग करते हुए शादी के बाद से उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया एवं कई बार विवाहिता के साथ मारपीट भी की गई। आपसी सहमति से कई बार मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने और 20 फरवरी 2021 की रात उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर बगैर किसी को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चिता से शव के अवशेष निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तहरीर पर धमेन्द्र, रोहताश, वेदराम, कमलेश, जयश्री, श्याम सुंदर व योगेश के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love
RELATED ARTICLES