ग्रेटर नोएडा,21 जून। 31वीं उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी का दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर रेयान इन्टरनेशनल स्कूल में चल रहे तीसरे दिन बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ प्रारम्भ हुआ जिसमें 636 एनसीसी बालिका कैडिटस व अन्य स्टाफ ने प्रतिभाग किया। उसके बाद प्रतिभागी एनसीसी कैडिटों को शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी, ड्रिल, मेप रीडिंग, फील्ड काफट, बैटल काफट का प्रशिक्षण दिया गया एवं प्रतियोगी भावनाओं को विकसित करने के लिये आत्म जागरूकता, सोलो सांग एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं को भी कराया गया। एनसीसी कैडिटस को अग्नि शमन अधिकारी द्वारा अग्नि शमन के बारे में व्याख्यान दिया, जिसके लिये कैम्प कमांडेट द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
एनसीसी कन्या वाहिनी ने प्रशिक्षण शिविर में किया योग
