एनआईईटी “रोल ऑफ गवर्नमेंट एजेंसीज इन इनोवेशन एंड स्टार्टअप्स” पर नेशनल सेमिनार का आयोजन

NIET organizes National Seminar on “Role of Government Agencies in Innovation and Startups”

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में 20 अगस्त 2022 को “रोल ऑफ गवर्नमेंट एजेंसीज इन इनोवेशन एंड स्टार्टअप्स” पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अतुल सोबती-महानिदेशक-स्कोप (स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक इंटरप्राइसेज), विशिष्ट अतिथि  आलोक रंजन-पूर्व मुख्य सचिव-उत्तर प्रदेश सरकार, अशोक सिंह, मेंटर एनआईईटी, डॉ. ओ.पी. अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर-एनआईईटी, रमन बत्रा, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट-एनआईईटी, प्रवीण सोनेजा- महानिदेशक-एनआईईटी, डॉ. विनोद एम. कापसे-निदेशक-एनआईईटी, डॉ. बी.सी. शर्मा, डॉ. प्रवीण पचौरी, डॉ. अविजित मजूमद, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। सेमिनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तथा संस्थान के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। अशोक सिंह, मेंटर एनआईईटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की युवा शक्ति प्रखर है और यह राष्ट्र को आगे ले जाने की पूरी क्षमता रखती है। प्रत्येक भारतवासी का सपना है कि भारत एक विकसित राष्ट्र बने और जिसमें उसके सभी नागरिक सुख एवं समृद्धि पूर्वक रह सकें। ऐसे में शिक्षण संस्थानों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका है और मुझे यह कहते हुये बड़ा हर्ष हो रहा है की एनआईईटी इस दिशा में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रहा है। इस अवसर पर अतिथि आलोक रंजन उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और कहा कि “हमें देश की सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों को सुलझाने में अपना सर्वोत्तम योगदान देना है और यह हमारा कर्तव्य भी है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि उनके द्वारा किए जाने वाले शोध, अध्ययन आदि राष्ट्र एवं राज्य की समस्याओं का समाधान कर सकें और एक ऐसा परिवेश तैयार करें जिसमें इन्नोवेशन मूल आधार हो। सरकार की अनेकों योजनाएं और प्रोत्साहन इन्नोवेशन और स्टार्टअप के संदर्भ में उपलब्ध है जिनका अधिकाधिक लाभ लिया जाना चाहिए।

NIET organizes National Seminar on “Role of Government Agencies in Innovation and Startups”

मुख्य अतिथि अतुल सोबती-महानिदेशक-स्कोप ने कहा कि मुझे बड़ा हर्ष हो रहा है कि एनआईआईटी ने इनोवेशन एवं स्टार्टअप पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया है। वर्तमान समय में भारतीय उद्योग जगत में स्टार्टअप्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं तथा इन्नोवेशन ने भारत की मेधा शक्ति के एक नए स्वरूप से विश्व को परिचित कराया है। जिस प्रकार से देश में विकास के अनेकों कार्य हो रहे हैं तथा उद्योग एवं शिक्षण जगत के अलावा अन्य सभी आयामों पर आमूलचूल परिवर्तन एवं सुधारों की जो गति देखने को मिल रही है वह निश्चित ही एक स्वर्णिम भविष्य की शुरुआत है। हमें बस इतना करना है कि हम इसमें पूरी लगन और कठिन परिश्रम से आगे बढ़ते रहें और अपने योगदान सुनिश्चित करें। उन्होंने इस आयोजन के लिए एनआईईटी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के द्वारा एनआईईटी की  आविष्कार भूमि योजना के अंतर्गत प्रोटोटाइप डेवलपमेंट करने वाले चार स्टार्टअप को प्रोत्साहन राशि के चेक भी वितरित किए गए। संस्थान के निदेशक (अकादमिक) डॉ. बी.सी. शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Spread the love