एनआईईटी एनआईआरएफ-2021 रैंकिंग में यूपी व एकेटीयू का नंबर 1 प्राइवेट इंस्टीट्यूट

No. 1 private institute of UP and AKTU in NIET NIRF-2021 Ranking

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा एनआईआरएफ-2021 रैंकिंग(नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) में उत्तर प्रदेश में एकेटीयू का इंजीनियरिंग और फार्मेसी का नंबर 1 इंस्टीट्यूट बन गया है। एनआईईटी ने इंजीनियरिंग में भारतमें 171वीं रैंक प्राप्त की है। एनआईईटी फार्मेसीइंस्टीट्यूट ने पूरे भारत में 43वीं रैंक प्राप्त की है।
एनआईईटी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ने लगातार तीसरी बार और एनआईईटी फार्मेसी इंस्टीट्यूट ने लगातार चौथी बार एनआईआरएफ रैंकिंग में अपना स्थान बनाया है। इस तरह एनआईईटी इंजीनियरिंग और फार्मेसी क्षेत्र में एनआईआरएफ-2021 में टॉप रैंक श्रेणी में अपना स्थान बनाने वाला एकेटीयू का एकमात्र इंस्टीट्यूट बन गया है। धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, भारत सरकार ने 9 सितंबर 2021 को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क-2021 (एनआईआरएफ-2021) के परिणामों की घोषणा की। इस कार्यक्रम को शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन प्रसारित किया गया।
एनआईआरएफ (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग प्रणाली है जो देश में शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करती है जिसके तहत शैक्षणिक संस्थानों को रैंकिंग दी जाती है। संस्थानों की रैंकिंग टीचिंग लर्निंग रिसोर्स, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रैजुएशन आउटकम, आउटरीच एंड इंक्लूसिविटी तथा पियर परसेप्शन जैसे पाँच सूचकांकों के आधार पर की जाती है।
एनआईआरएफ के छटे संस्करण में उच्च शिक्षण संस्थानोंके लिए चार श्रेणियों समग्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज और अनुसंधान संस्थान और सात विषय डोमेन इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, मेडिकल, आर्किटेक्चर, कानून और दंत चिकित्सा के अंतर्गत रैंकिंग की घोषणा की गयी है।
रमन बत्रा, एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट,एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा ने कहा कि एनआईईटी हमेशा अपने विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने लिए प्रतिबद्ध रहा है। इंस्टीट्यूट को मिलने वाली प्रशस्तियां और रैंकिंग एनआईईटी के प्रबंधन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सम्मिलित प्रयास का परिणाम हैं। उन्होने आग कहा कि एनआईईटीइंजीनियरिंग और फार्मेसी इंस्टीट्यूट का लगातार एनआईआरएफ रैंकिंग में बने रहना इस बात की गवाही है कि एनआईईटी ने उन सभी मानकों को अपनाया है और उन पर खरा उतरा है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए जरूरी हैं। उन्होंने आगे बताया कि एनआईईटी के फार्मेसी इंस्टिट्यूट ने लगातार चौथी बार एनआईआरएफ रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है और इस बार 43वीं रैंक हासिल की है तथा एनआईईटी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट लगातार तीसरी एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि एनआईईटी के सही अर्ह शैक्षणिक कार्यक्रम एनबीए एक्रेडिटेड हैं। इंस्टीट्यूट को नैक ‘ए’ ग्रेड मिला है। एनआईईटी उत्तर भारत का पहला इंस्टिट्यूट है जिसे क्यूएस-आईगेज द्वारा इंजीनियरिंग में डायमंड सब्जेक्ट रेटिंग से नवाजा गया है। एनआईईटी ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश का पहला संस्थान है जिसके आठ शैक्षणिक कार्यक्रम राष्ट्रीय एनबीए एक्रिडिटेड हैं। इन कार्यक्रमों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इन्फोर्मेशन टेक्नॉलॉजी, बायोटेक्नोलोजी,फार्मेसी, एमबीए, और एमसीए शामिल हैं।
एनआईईटी ने 2021 की शुरुआत में क्यूएस-आईगेज द्वारा इंजीनियरिंग में डायमंड सब्जेक्ट रेटिंग हासिल करने वाला उत्तर भारत का पहला संस्थान भी है। इससे यह बिलकुल साफ स्पष्ट है कि संस्थान विभिन्न माध्यमों से शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सर्वोत्तम प्लेसमेंट, इन्नोवेशन और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।

Spread the love
RELATED ARTICLES