सहोदया स्कूल्स कॉन्प्लेक्स एनसीआर ईस्ट के तत्वाधान में प्रबंधक/शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

Manager/Teacher Award Ceremony organized under the aegis of Sahodaya Schools Complex NCR East

ग्रेटर नोएडा। सहोदया स्कूल्स काम्प्लेक्स एनसीआर ईस्ट एवं एडूटॉक के संयुक्त तत्वाधान में ग्रेडस इंटरनेशनल स्कूल ईटा-दो, ग्रेटर नोएडा में प्रबन्धक/प्रधानाचार्य सम्मान समारोह के साथ सहोदया की बैठक का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता सहोदया स्कूल्स कॉन्प्लेक्स एनसीआर ईस्ट की अध्यक्षा एवं प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने की। उपदेशक एवं निदेशक, आल्पायन स्कूल, ख़ुर्जा,संदीप मित्तल ने इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा एमएलसी का अभिनंदन एवं आभार प्रकट किया। इस समारोह में एनसीआर ईस्ट सहोदया समूह ईस्ट के लगभग 70 विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापिका चारु ककर ने अतिथियों का स्वागत किया। खुशी गोस्वामी ने अपनी अग्नि प्रज्वलन मंत्र तथा सरस्वती वंदना गाकर सब को मन्त्रमुग्ध कर दिया। पूनम कुमार मेनडारट्टा ने अपने अनोखे अंदाज़ में कार्यक्रम के संचालन किया। कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाने में सहोदया की पी.आर.ओ. दीपा भट्ट, प्रधानाचार्या, नोएडा एजूकेशनल अकेडमी की विशेष भूमिका रही। कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के पाठ्यक्रम एवं प्रश्न पत्रों में बदलाव को देखते हुए समूह के द्वारा बोर्ड आधारित परीक्षाएं एक से ज्यादा बार कराने का निर्णय लिया गया। समूह की सचिव गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सभी विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं सितंबर माह के तीसरे व चौथे सप्ताह में कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। इस दौरान सम्मानित होने वालों में शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ गौतबुद्ध नगर भाजपा के जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा, जिला सह संयोजक हरीश कुमार शर्मा, जिला सह संयोजक यशराज नागर तथा शिक्षक प्रकोष्ठ गौतमबुद्ध नगर भाजपा के जिला संयोजक कुलभूषण शर्मा, जिला सह संयोजक सुधीर शर्मा, जिला सह संयोजक आर.पी. शर्मा को मुख्य रूप से सम्मानित किया गया। अंत में ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्या अदिति बासु रॉय ने सब को धन्यवाद दिया।

Spread the love