जो अपने आपको सर्वस्व न्योछावर कर देता है उसे मिलता है मोक्ष- बृजभूषण बापू महाराज

जो अपने आपको सर्वस्व न्योछावर कर देता है उसे मिलता है मोक्ष- बृजभूषण बापू महाराज

ग्रेटर नोएडा,20 अगस्त। अल्फा-दो सामुदायिक केंद्र में सप्तम दिवस की भागवत कथा सुनाते हुए राष्ट्रीय संत बृजभूषण बापू महाराज ने कहा कि शमीक ऋषि के गले में मरा हुआ सर्प राजा परीक्षित ने डाल दिया था तब शमीक ऋषि के पुत्र श्रृंगी ऋषि ने सात दिन में तक्षक सर्प से डसने का श्राप दिया, तब परीक्षित जंगल में गए वहां राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करायी सप्तम् दिवस हुआ तो राजा परीक्षित को शुकदेवजी ने प्रश्न किया कि आज आपको तक्षक सर्प आ कर डसेगा, क्या तुम मरोगे उसी समय परीक्षित जी ने शुकदेवजी से कहा कि मरेगा तो वह जो जन्म लेता है में तो चिन्मयी आत्मा हूँ।
कथा वाचक ने बताया कि मोक्ष जीवित ही हो जाता है, जो व्यक्ति अपने आपको सर्वस्व न्योछावर कर देता है, प्रभु की शरणागति प्राप्त करने से व सत्संग कथाओं में जाने से मोक्ष प्राप्त होता है। इस कथा में सैकड़ों की भीड़ उमड़ी कथा सुनने के लिएइस कथा मे मुख्य रूप से मुख्य जिला जज अंगद प्रसाद गुप्ता, पी पी मिश्रा, राजकुमार शर्मा, हीरा लाल पाडेय,राजीव शर्मा, शशि शेखर त्रिपाठी, सुरेन्द्र शुक्ला, परमेश्वर, योगेन्द्र सिंह, एस. पी. सिंह, रामकुमार मिश्रा, संन्दीप सिंह, राजेश शर्मा, अनिल त्रिपाठी, रूबी मिश्रा,,संतोष त्रिपाठी, पंकज रावल,बी. पी. त्रिपाठी, विवेक सिंह मनीष सिंह, पंकज अग्रवाल, बीना चावला, आकाश शुक्ला इत्यादि लोग उपस्थिति रहे।

Spread the love