गौतमबुद्ध विवि में पेटेंट, पेंडेमिक और ह्यूमेनिटी विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमीनार

गौतमबुद्ध विवि में पेटेंट, पेंडेमिक और ह्यूमेनिटी विषय पर ऑनलाइन राष्ट्रीय सेमीनार

ग्रेटर नोएडा,21 मई। स्कूल ऑफ़ लॉ, जस्टिस एण्ड गवर्नेंस, गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के तत्वावधान में पेटेंट, पेंडेमिक और ह्यूमेनिटी विषय पर राष्ट्रीय वर्चुअल वेबिनार का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। पेटेंट, पेंडेमिक और ह्यूमेनिटी विषय पर आधारित राष्ट्रीय वर्चुअल वेबिनार की शुरूआत मां सरस्वती की वन्दना से हुई। तत्पश्चात विधि विभाग के अधिष्ठाता डॉ. के. के. द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वेबिनार की विषय पर प्रकाश डाला। वक्ता के रूप में शामिल सी.ए., आई.पी.आर. और वर्ल्ड ट्रेड के विशेषज्ञ डॉ. धनपत राम अग्रवाल ने जनरल काउन्सिल की मीटिंग, टी.आर.आई.पी.एस. (ट्रिप्स) और रोल आफ स्टेट्स से सम्बंधित कारकों को विस्तार से समझाया। आई.आई.टी. खड़गपुर से शामिल हुए डॉ. उदय शंकर ने “पेटेंट होल्डर के राइट्स और पब्लिक इंटरेस्ट” विषय पर चर्चा की। दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. अमरेन्द्र कुमार अजीत ने “पेटेंट और कम्पलसरी लाइसेंस” विषय पर अपने विचार रखें। अंत में वेबिनार समन्वयक डॉ. पूनम वर्मा ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल ऑफ़ लॉ जस्टिस एंड गवर्नेंस की छात्रा अभिलाषा और माहीन ने किया। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. संतोष तिवारी के साथ अन्य विश्वविद्यालयों के अतिथि, विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम मे 600 छ: सौ से अधिक लोग ने भाग लिया।

Spread the love