डी डब्ल्यू पी एस स्कूल के विस्ताज उत्सव में प्रतिभागियों ने अपनी कला और कौशल का किया प्रदर्शन

Participants display their art and skills in Vistaz Utsav of DWPS School

ग्रेटर नोएडा। ऑल इंडिया इंटर डी डब्ल्यू पी एस स्कूल में (विस्ताज़) सामाजिक अध्ययन विस्ताज़ उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधक कंचन कुमारी एवं प्रधानाचार्या हीमा शर्मा फीता काटकर, दीप प्रज्वलित करके गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विभिन्न विषयों पर प्रतिभागियों ने भाग लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम मे नृत्य ने दर्शकों के मन को मोह लिया। अपनी-अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुए  सीखने और सूचित करने,निर्णय लेने प्रोत्साहित करने के गुणों से भरपूर  कार्यक्रम में भाग लेने वाले हमारे युवा चैंपियन के प्रयासों को अत्यंत सराहनीय रहा।

कार्यक्रम विभिन्न चरणों के अंतर्गत कराया गया, इसमें बिना आग के खाना बनाना, समुद्र, नदी को 3डी के रूप में उतारना, रंगोली, आकर्षक प्रदर्शनी, पीपीटी प्रस्तुतीकरण व अन्य अद्वितीय क्षमताओं, आलोचनात्मक और रचनात्मकता को विकसित करके अपने विषय की वैचारिकता पर प्रदर्शन किया। भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानाचार्या हीमा शर्मा ने इस अवसर पर युवा चैंपियन के प्रयासों को गौरवान्वित करते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवा दिमाग के कौशल को पोषित करने के लिए इस मेगा कार्यक्रम के आयोजन में दिन प्रतिदिन वृद्धि करने का आश्वासन दिया। सभी दर्शकों और  निर्णायको ने कार्यक्रम को सराहा निर्णायकों ने कहा कि प्रधानाचार्या विद्यार्थियों को ऐसे कौशल के लिए प्रोत्साहित करके उनको शिखर तक ले जा रही है जिससे हमारा देश गौरवान्वित होगा।

Spread the love