जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान के पीजीडीएम के  नवागंतुक  छात्रों  के लिए  इंडक्शन व फ्रेशर पार्टी आयोजित

Induction and Fresher's Party organized for the new PGDM students of GNIOT Institute of Management Studies

-फिल्म जगत के कलाकार आशीष विद्यार्थी व रही प्रांजल दहिया ने विद्यार्थियों में भरा जोश

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क  स्थित जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ग्रेटर नोएडा  के पीजीडीएम प्रोग्राम के  नवागंतुक  छात्रों  के लिए  इंडक्शन प्रोग्राम  एवं “बिएनवेनिडोस नोवाटास”प्रेशर पार्टी का आयोजन  इंडिया एक्सपो मार्ट प्राइवेट लिमिटेड  में किया गया।  इंडक्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत के जाने-माने फिल्म जगत के कलाकार आशीष विद्यार्थी  रहे। वहीं  प्रेशर पार्टी की मुख्य अतिथि  रही  प्रांजल दहिया  भारतीय फिल्म जगत की अदाकारा एवं डांसर रही। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रबंधन समिति, के चेयरमैन  डॉक्टर राजेश गुप्ता , वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह, आशीष विद्यार्थी एवं निदेशक  भूपेंद्र कुमार सोम ने दीप प्रज्वलन करके  इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया और साथ ही भविष्य के निर्माण हेतु अपने द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य प्रति पूर्ण निष्ठा से क्रियाशील रहने का आवाहन किया। संस्थान के निदेशक डॉक्टर भूपेंद्र ने प्रवेश छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए आज के इस वैश्विक परिवेश में किस तरीके से छात्र भविष्य निर्माण एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु नित्य निरंतर क्रियाशील होकर केन कठिनाइयों को प्राप्त करके विजय की तरफ बढ़ सकते हैं उस पर अपने विचार  रखेंI संस्थान के द्वारा किए जा रहे प्रयासों और छात्रों के समग्र विकास हेतु कैसे शिक्षा के साथ-साथ एक सही वातावरण  एवं  इस तरीके के सांस्कृतिक आयोजनों का क्या महत्व है पर प्रकाश डालाI

इंडक्शन कार्यक्रम  के मुख्य अतिथि भारत के जाने-माने कलाकार आशीष विद्यार्थी ने अपने विचार व्यक्त किया और उन विचारों ने  नवागंतुक छात्रों के मन मस्तिष्क  को  उद्वेलित कर,  भविष्य निर्माण के कर्तव्य पथ पर निष्ठा पूर्वक क्रियाशील रहने का  जो मार्ग समझाया,  निश्चित रूप से बहुत ही प्रभावशाली थाI  उनके विचार एवं उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न मानवीय जीवन के विभिन्न परिस्थितियों का इस तरीके से छात्रों के समक्ष विचारों के द्वारा  प्रस्तुतीकरण दिया।

कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा रैंप वॉक,  इंट्रोडक्शन और टैलेंट हंट राउंड के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। उपस्थित जजों द्वारा इन फ्रेशर्स में से मिस्टर और मिस  फ्रेशर का चयन किया गया।   पीजीडीएम  द्वितीय वर्ष के छात्रों ने  कई प्रस्तुतियां  दीI प्रेशर पार्टी के उत्साहवर्धक माहौल में छात्रों ने गायन,  वादन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा उपस्थित दर्शको मंत्रमुग्ध कर दियाI  इस दौरान प्रथम वर्ष पीजीडीएम छात्रों द्वारा रैंप वॉक पूरी फैशन पार्टी का केंद्र बिंदु रहा जिसमें उनके द्वारा भारतीय संस्कृति को आज के वैश्विक  परिवेश में अपनी भारतीयता को संजोए रखाI निर्णायक मंडल एवं चयन समिति के सामूहिक निर्णय के आधार पर आयोजित रामपुरा के द्वारा विभिन्न खिताब प्रदान किए गए मिस्टर एवं मिस प्रेशर, मिस्टर मैजेस्टिक,  मिस फैशनिस्टा ,  मिस शोस्टॉपर  एवं मिस्टर स्टाइल आइकन।

इस अवसर पर फ्रेशर पार्टी के मुख्य  अतिथि  रही  भारतीय फिल्म जगत की डांसर एवं  एक्ट्रेस प्रांजल दहिया ने अपनी  बेहतरीन  कलाकृतियों के द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।  उनके गायन और  नृत्य कौशल ने इस संपूर्ण फ्रेशर पार्टी के अंदर चार चांद लगा दिए।  उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एक ऐसे अविस्मरणीय पल का साक्षी बना दिया जो शायद उनके जीवन पर्यंत उनकी स्मृतियों में हमेशा एक विशिष्ट स्थान रखेगाI

इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम के अंत में  डीन  पीजीपी  डॉ रुचि रयत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं एवं समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष आए हुए छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान स्वरूप विभिन्न समितियों का धन्यवाद कियाI इस दौरान  मंच का संचालन प्रोफेसर सिल्की गौर एवं डॉक्टर शालिनी शर्मा जी द्वारा किया गयाI इस अवसर पर संस्थान के अध्यापक- डॉक्टर अंशिका  राजवंशी,  डॉक्टर मेघना,   डॉक्टर  सतीश,  डॉ. अजय कुमार वार्ष्णेय,  डॉक्टर पूजा कपूर, प्रोफेसर गौरीशंकर शर्मा,  प्रोफेसर अतुल कुमार सिंह, प्रोफेसर विभांशु  झा, डॉक्टर  राशिद,   डॉक्टर  इमाद  अली,  प्रोफेसर रानू सक्सेना,  प्रोफेसर हनी कैसर,  एवं  प्रोफेसर मनीषा आदि उपस्थित रहेI  कार्यक्रम के समापन पर  छात्र छात्राओं ने डीजे का भरपूर आनंद  लिया।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES