जे.एस. अकेडमी के बच्चों ने मनाया वर्चुअल गणतंत्र दिवस

जे.एस. अकेडमी के बच्चों ने मनाया वर्चुअल गणतंत्र दिवस

ग्रेटर नोएडा,25 जनवरी। सेक्टर डेल्टा-तीन स्थित जे. एस अकेडमी ने ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। 72वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभांरभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक आर.के शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों , शिक्षिकाओं ने देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से संकल्प लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने देश भक्ति से सम्बन्धित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्कूल के प्रबंध निदेशक आर. के शर्मा ने स्वाधीनता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होने कहा कि आजादी मिलने और संविधान लागू होने के इतने बरसों बाद भी आज हमारा भारत भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी, अषिक्षा जैसी समस्याओं से लड़ रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्या के निर्देषों के अनुपालन में बच्चों को ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से उनको घर पर ही गणतंत्र दिवस की गतिविधि कराई गई।

Spread the love