रोबोट करेगा सेनिटाइज और पहुंचाएगा सामान, इंजी. के छात्र ने बनाया मशीन

रोबोट करेगा सेनिटाइज और पहुंचाएगा सामान, इंजी. के छात्र ने बनाया मशीन

लखनऊ/ग्रेटर। कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान देश में कई तरह के प्रयोग और खोज हो रही है। बंसल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के शिक्षकों और छात्र ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जिसके द्वारा लैब में बिना कांटेक्ट में आये काम किया जा सकता है। इस रोबोट के माध्यम से केमिकल और इंस्ट्रूमेंट एक लैब से दूसरी लैब में भेजे जा सकते है और इस तरह से छात्रों और लैब इंचार्ज के बीच क्लोज कांटेक्ट नहीं होता है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सकेगा और इसमें मदद मिलेग। इस रोबोट में ऑटो सैनीटाइज़र भी लगा हुआ है जो स्वतः केमिकल के डब्बों और इंस्ट्रूमेंट को सैनीटाइज़ कर देता है। छात्रों और शिक्षकों द्वारा इसमें और भी फीचर्स बढ़ने के लिए काम किया जा रहा है। इसका पेटेंट भी जल्द ही फाइल किया जायेगा। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम सिंह ने बताया की रोबो का निर्माण बायोटेक फाइनल ईयर के छात्र अमित पाल ने किया है। संस्था के चेयरमैन जी. एस. अग्रवाल एवम डायरेक्टर प्रोफेसर एस. के. अग्रवाल ने कहा की यह प्रशंसनीय इनोवेशन न सिर्फ छात्रों को लैब में सुरक्षित सहायता प्रदान करने का एक अच्छा उदहारण साबित होगा बल्कि देश के युवाओं को खुद के भीतर उद्यमशीलता की भावना के साथ ही अनुसंधान के क्षेत्र में आगे जाने के लिए उन्हें प्रेरित करेगा।

Spread the love