ग्रेटर नोएडा। सीबीएसई नार्थ जोन-1 ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन 12 से 16 दिसम्बर तक सददाना मेरठ में आयोजित किया गया,जिसमें सीबीएसई के 100 से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लिया। लगभग 2000 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में रेयान इण्टरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। विजेन्दर ठाकुर ने अंडर-14 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर-19 आयु वर्ग में विशाल नागर, निखिल तोमर एवं पार्थ उपाध्याय ने रजत पदक जीता। लक्ष्य श्रीवास्तव और देवयानी ने अंडर-14 आयु वर्ग में कांस्य पदक जीते। रेयान स्कूल के 4 खिलाड़ियों को नेशनल में खेलने का मौका मिलेगा। रेयान स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने खिलाड़ियों के जीतने एवं सीबीएसई नेशनल में चुनने के लिए बधाई दी है।
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई नार्थ जोन-1 ताइक्वांडो में जीता पदक
