मैट्रो कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं ने फेशर पार्टी में मचाया धमाल

Newly admitted students in Metro College of Nursing rocked the fresher party

ग्रेटर नोएडा। मेट्रो समूह मार्गदर्शक प्रबंधन मंडल डॉ. सोनिया लाल गुप्ता (एमडी, मैट्रो कॉलेज ऑफ हैल्थ साइंसेस एण्ड रिसर्च और निदेशिका मैट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल) के समर्थन और प्रोत्साहन से मैट्रो कॉलेज ऑफ नर्सिग में सत्र 2022-23 के नये प्रवेशित जीएनएम एवं एएनएम के छात्र / छात्राओं के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम फ्रेशर पार्टी “आरम्भ 2022” का आयोजन किया गया। संस्था की परम्पराओं को निभाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के निदेशिका डॉ. कनक लता ने सभी नावांतुक छात्र छात्राओं का स्वागत तथा उन्हें बधाई देने के साथ अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि आप अपने जीवन के सबसे अच्छे समय से गुजर रहे है और इस मोड़ पर सिर्फ अनुशासन व लगन से अपने आगामी भविष्य को संवार सकते है।

Newly admitted students in Metro College of Nursing rocked the fresher party

इस दौरान कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने गायन, नृत्य एवं नाटक इत्यादि की प्रस्तुती दी तथा इसके आधार पर डॉ. कनक लता, कॉलेज प्रधानाचार्य प्रो. प्रवीन प्रकाश, शिक्षक गण व अन्य सदस्यों द्वारा मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस तरह छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम का सफलापूर्वक समापन किया गया।

 

Spread the love