-आगामी 25 अप्रैल से 3 मई तक अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज करेंगे वाचन
ग्रेटर नोएडा। धर्म जागरण समन्वय सेवार्थ व श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के सहयोग से रामलीला मैदान एच्छर पाई सेक्टर में गोस्वामी सुशील महाराज के सानिध्य में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज 25 अप्रैल से 3 मई तक कथा वाचन किया जाएगा। 25 अप्रैल को रामलीला मैदान से कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कथा के आयोजन को लेकर रविवार को रामलीला मैदान पर भूमि पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर व जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, श्रीरामलीका कमेटी के अध्यक्ष आनन्द भाटी सहित शहर के लोग शामिल हुए।
भूमि पूजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण मेरठ प्रांत प्रभारी ईश्वर दयाल शामिल होकर हवन में आहुति दी। इस दौरान सुशील महाराज ने कहा कि ग्रेटर नोएडा शहर में आयोजित श्रीराम कथा के माध्यम से अयोध्या में एक मिशाल पहुंचेगा जो श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में बल मिलेगा। इस दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने भगवान श्रीराम के कार्यों में सहयोग करने और कथा का अमृतरस पान के लिए लोगों का आह्वान किया।
ईश्वर दयाल ने कहा कि जहां श्री राम कथा का आयोजन होता है वहां पर हनुमानजी पहले से आकर विराजमान हो जाते हैं। उन्होंने भूमि पूजन में शामिल लोगों को शपथ दिलायी और कहा कि हनुमानजी की तरह सभी मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएं और संकल्प लें कि रामकाज कीन्हें बिनु मोहि कहा विश्राम को भी याद दिलाया। इस दौरान आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष देवेनद्र टाइगर, शेर सिंह भाटी, अजय नागर, ममता भाटी, दीपक भाटी, कुलदीप शर्मा, सतीश भाटी, के.पी. कसाना, प्रदीप कुमार, हरवीर मावी, जितेन्द्र भाटी, राजे कसाना, मुकेश नागर, उमेश गौतम, सुशील नागर, चैनपाल प्रधान, रोशनी सिंह, रूपा गुप्ता, ज्योति, बलराज हूण, अवधेश पाण्डेय, महेश शर्मा, प्रेम सिंह, महेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।