सेन्ट जोसेफ स्कूल में धूमधाम से अंतर सदनीय खेल सप्ताह का हुआ आयोजन, रेड हाउस बना चैम्पियन

St. Joseph's School organized inter-house sports week with fanfare, Red House became champion

-स्कूल के प्रधानाचार्य फादर एल्विन पिन्टो ने खिलाड़ियों ट्राफी देकर किया उत्साहवर्धन

ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ स्कूल में खेल सप्ताह धूमधाम से मनाया गया, जिसमें स्कूल के चारों सदन के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान ऊंची कूद, लम्बी कूद शॉट पुट, रिले रेस, 100 मीटर,200 मीटर,400 मीटर,600 मीटर,800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में रेड हाउस 221 अंक के साथ प्रथम, ब्लू हाउस 163 अंक के साथ द्वितीय, ग्रीन हाउस 128 अंक के साथ तीसरे स्थान पर और यलो हाउस 117 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा। दौड़ प्रतियोगिता  100 मीटर जूनियर में सनत मलिक ग्रीन हाउस प्रथम, नैतिक सिंह ब्लू हाउस द्वितीय। शॉटपुट सब जूनियर बालक वर्ग मे उमयार यलो हाउस प्रथम, ओम रेड हाउस द्वितीय। ऊंची कूद सीनियर बालक वर्ग में हर्ष भाटी रेड हाउस प्रथम, कृष कुमार यलो हाउस द्वितीय। 800 मीटर  जूनियर बालिका वर्ग में जयश्री शर्मा रेड हाउस प्रथम, अनवी गुप्ता ग्रीन हाउस द्वितीय। लम्बी कूद सब जूनियर बालिका वर्ग में श्रेया सिंह रेड हाउस 1 प्रथम, शगुन गौर ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान हासिल किया।

St. Joseph's School organized inter-house sports week with fanfare, Red House became champion

खेल के समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिन्टो ने खिलाड़ियों की स्वस्थ खेल भावना तथा उनके जोश और उमंक की सराहना की। अंत में चारों सदनों के ओवर ऑल चैम्पियन और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले सदनों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

Spread the love
RELATED ARTICLES