बैक्सन होम्योपथिक के चिकित्सकों ने महिलाओं में होने वाले रोग के प्रति किया जागरुक

Doctors of Baxon Homeopathic made aware about the disease occurring in women

ग्रेटर नोएडा। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पी.सी.ओ.एस. के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आईआईएमटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत पी.सी.ओ. एस. प्रोजेक्ट हेड डॉ. चंद्रमुखी गुप्ता एवं डॉ. रोली मिश्रा ने पीसीओएस बीमारी एवं इसके होम्योपैथी द्वारा इलाज पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान  कॉलेज के डायरेक्टर मल्लिकाअर्जुन बी. पी., डीन डॉ पुष्पेन्द्र कुमार जैन, अंकिता त्रिपाठी और कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में डॉ पल्लवी सिंह ने आईआईएमटी के छात्र छात्राओं की स्क्रीनिंग में ज्यादातर छात्राओं में बालों का झड़ना, मुंहासे, वजन, बढना व महामारी की अनियमिताएं पाई गयी। कार्यक्रम में बैक्सन कॉलेज के इंटर्न, छात्र एवं छात्राओं ने पीसीओस से सम्बन्धित प्रस्तुति दी।

Spread the love