-भारत सरकार हैवी मिनिस्ट्री, आईआईए व शारदा विवि ने किया आयोजन
ग्रेटर नोएडा। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(आईआईए) व शारदा विश्वविद्यालय एवं मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्री के संयुक्त सहयोग से सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का विषय “ऑटोमेशन- उत्पादकता, गुणवत्ता और लचीलेपन में सुधार के लिए उपकरण” था जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभांरभ में आईईए के पदाधिकारी व शारदा विवि के डीन एकेडमिकस प्रो. परमानंद, शारदा विवि के इंडस्ट्रीज इंटीग्रेशन एण्ड नॉलेज एक्सचेंज सेल के निदेशक प्रोफेसर मधुकर एम. देशमुख, प्रो. भीम सिंह, डीन रिसर्च प्रोफेसर भुवनेश कुमार ने किया।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑटोमेशान के लिए धन एवं ज्ञान दोनों ही अहम हैं और हमारे देश के लिए यह दोनों पहलू ही चुनौतिपूर्ण है। आने वाले समय में देश में सभी नवाचार वैश्विक स्तर पर होगे और यही कारण है की विश्व विकास की ओर बढ़ रहा है। सभी विश्वविद्यालय शिक्षा के माध्यम से छात्रों को तैयार कर रहे है और यही कारण है की छात्रों के लिए सबसे अहम है व्यावहारिक ज्ञान। व्यावहारिक ज्ञान के लिए छात्रों को फैक्टरी में जाना चाहिए इससे वह बहुत कुछ सीख सकेंगे। छात्र एवं उद्योग के सहयोग से दोनों को ही लाभ होगा और उद्योग के सुधार के क्षेत्र पर भी जानकारी मिलेगी। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सिनियर उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने कहा कि अगर हम एमएसएमई के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहते है तो इसकी पूरी प्रक्रिया को शुरू से विश्लेषण करना होगा। तकीनीकी स्तर पर खास ध्यान देना होगा। हमारे लिए मशीन एवं मानवीय संसाधन दोनों अहम है इसलिए दोनों क्षेत्र में परिणाम आने जरूरी है।शारदा विश्वविद्यालय के डीन रिसर्च प्रोफेसर भुवनेश कुमार ने कहा कि आज के समय में ऐसा कोई क्षेत्र नही है जहां तकनीक का इस्तेमाल न हो लेकिन बदलते समय के साथ तकनीक को अपनाना भी अहम है। कार्यक्रम में गाजियाबाद, सिकन्द्राबाद, बुलंदशहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, बीर भाटी (डिविजनल चेयरमैन), विशारद गौतम, चेयरमैन- जेम कमेटी, जेड रहमान चेयरमैन टेक्नॉलॉजी, जितेंद्र सिंह राणा चैप्टर चेयरमैन, राजीव सूद सीईसी सरबजीत सिंह सेक्रेटरी, राकेश बंसल ट्रेजरर, अमित शर्मा, प्रमोद गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, जामी जी, शिशुपम त्यागी, राकेश कुमार, जगदीश भाटी, सोमेश कौशिक विजेंद्र गोयल पीके शर्मा मनीष गुप्ता प्रदीप गुप्ता मनोज कुमार चेयरमैन पीएनजी कमेटी नितिन जैन चेयरमैन सिकंदराबाद चैप्टर प्रदीप सिंघल चेयरमैन बुलंदशहर चैप्टर विकास जी आदि मौजूद रहे।