लॉयड (फार्मेसी) कॉलेज के विद्यार्थियों ने जीपीएटी (ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट)परीक्षा  में परचम लहराया

Students of Lloyd (Pharmacy) College shine in GPAT (Graduate Pharmacy Aptitude Test) exam

ग्रेटर नोएडा। “लक्ष्य अगर केन्द्रित है और कुछ कर गुजरने का जज्बा मन में हो तो हर बाधा दूर कर मुकाम हासिल किया जा सकता है” इस तथ्य को लॉयड के विद्यार्थियों ने साबित कर के  दिखाया। लॉयड इंस्टीट्यूट के आठवें सेमेस्टर की रिया शर्मा ने इस परीक्षा में 99.8 एनटीए स्कोर के साथ 130 ऑल इंडिया रैंकिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है। इसके अतिरिक्त बाकी विद्यार्थी सचिन पटेल (99.4 परसेंटाइल), मोहम्मद आकिल (99.36 परसेंटाइल), इल्मा आलम (97.5 परसेंटाइल), संदीप और नयना (97.3 परसेंटाइल), मोहम्मद जुनेद (96.6 परसेंटाइल), स्तुति गुप्ता (96.5 परसेंटाइल), अमित झा और गुफरान (94.7 परसेंटाइल), शालू (92.9परसेंटाइल), कंचन (91.6 परसेंटाइल), टिमपाल सागर (86.8 परसेंटाइल) और मो. सगीर आलम (79 परसेंटाइल) एनटीए स्कोर के साथ यह परीक्षा पास किया और फार्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में अपने असाधारण कौशल और ज्ञान से नए मानक स्थापित किया और न केवल अपना बल्कि लॉयड ग्रुप  का भी नाम रोशन किया है।

यह परीक्षा विद्यार्थियों के एम फार्मेसी कोर्स के प्रवेश में सहायक सिद्ध होगी। जीपैट में उनकी सफलता उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प जुनून और शिक्षकों के मार्गदर्शन के कारण संभव हो सका है। लॉयड इंस्टिट्यूट की ग्रुप डायरेक्टर डॉ. वंदना अरोरा सेठी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा की ऐसे मेधावी छात्रों को हर संभव मदद देने के लिए संस्थान कृत संकल्प है और भविष्य में भी करता रहेगा।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES