नशा मुक्ति केन्द्र हग्स लाइफ हौलीस्टिक को मिला पुलिस का सहयोग व प्रोत्साहन… नशे की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान

Drug de-addiction center Hugs Life Holistic got the support and encouragement of the police… Campaign against illegal drug trafficking

ग्रेटर नोएडा। भारत सरकार के प्रमुख अभियान ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ को गौतम बुद्ध नगर में प्रबलता से प्रखर करने की ओर अग्रसर करते हुए ‘हग्स लाइफ हौलीस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र’ अध्यक्ष लवलिट पीर एवं थाना बीटा 2 प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, और उनके नेतृत्व में बीटा 2 थाना पुलिसकर्मी एवं चौकी इंचार्ज श्वेता सिंह, ने शनिवार को पुलिस और पब्लिक की एकजुटता की मिसाल रखी। बीटा-2 प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ बीटा-2 स्थित ‘हग्स लाइफ हौलीस्टिक नशा मुक्ति केन्द्र’ पर पहुँचे जहाँ लवलिट पीर ने सभी का स्वागत हुआ।

लवलिट पीर ने बताया कि पुलिस द्वारा समाज से सीधे तौर पर जुड़ने की यह पहल यकीनन नशा करने और नशे की अवैध तस्करी जैसी सामाजिक कुरीति को रोकने की ओर ठोस कदम साबित होगा। इस अवसर पर लवलिट और बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद मिश्र एवं बीटा 2 चौकी इंचार्ज श्वेता सिंह व पुलिसकर्मियों के साथ जुड़े, प्रोफेसर पुष्कर नाथ, समाजसेवी स्नेहलता, आयुषी बर्गली, मयंक चौहान, हेमराज सिंह, पवन, शाम, चन्द्र, मुकेश, आदि मौजूद रहे।

Spread the love