महर्षि पाणिनि गुरुकुल में दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ शुभारम्भ

Ten day Sanskrit speaking camp started in Maharishi Panini Gurukul

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर ईटा-एक स्थित महर्षि पाणिनि गुरुकुल में संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट (रजि.) एवं संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। 22 से 31 अगस्त तक 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का प्रारंभ डॉ. हरीश वर्मा पूर्व निदेशक आईआईटी रुड़की ने दीप प्रज्ज्वलन करके प्रारंभ किया। उन्होंने संस्कृत को जनजन तक पहुंचाने के लिए एक साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना सिंह ने संस्कृत के दैनिक जीवन पर होने वाले प्रभावों से संबंधित अपने विचारों को रखा।

ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य रवि कांत दीक्षित ने गुरुकुल के माध्यम से भारतीय परंपरा एवं जन सामान्य की संस्कृत तक पहुंच के लिए यह एक उत्कृष्ट और सराहनीय कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा यह शिविर 10 दिन तक चलेगा संस्कृत सीखने के इच्छुक सभी आयु वर्ग के लोग गुरुकुल में आकर संस्कृत सीख सकते हैं। शिविर संचालन विजेंद्र, प्रेमकांत के साथ गुरुकुल संचालन समिति के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा की देखरेख में हो रहा है।

Spread the love