किराएदार नहीं खाली कर रहा है मकान, बुजुर्ग दम्पत्ति परेशान

Tenant is not vacating the house, elderly couple worried

-झूठा वीडियो बनाकर मकान पर कब्जा करने की हो रही है कोशिक

ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित डेल्टा एक सेक्टर में किरायेदार से मकान खाली कराने को लेकर एक बुजुर्ग दंपती ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। बुजुर्ग दंपती का कहना है कि अनुबंध की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी किरायेदार मकान खाली नहीं कर रहा है। बुजुर्ग दंपती उपेंद्र किशन शर्मा ने बताया कि इंजीनियर पद से सेवानिवृत होने के पश्चात उन्होंने अपनी पत्नी साधना शर्मा के नाम पर सेक्टर डेल्टा एक में मकान नंबर डी -372 खरीदा था। उनका एक बेटा है वह भी बीमार रहता है। उन्होंने अपना प्रथम तल एक व्यक्ति को 23 मई 2023 को किराये पर दिया था। उस दौरान किरायेदार से 11 महीने का अनुबंध हुआ था। इस बीच उन्होंने उनके साथ लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। अनुबंध की समय सीमा समाप्त होने के बाद बुजुर्ग दंपती ने मकान खाली कराने का आग्रह किया। लेकिन किरायेदार मकान खाली करने में आनाकानी करने लगा। पीड़ित बुजुर्ग दंपती ने पहले आरडब्ल्यूए व उसके बाद पुलिस से शिकायत करते हुए मकान खाली कराने की गुहार लगाई।

पीड़ित ने बताया बताया कि पुलिस व आरडब्ल्यूए की मध्यस्थता में किरायेदार ने तीन महीने का समय मांग लिया। पीड़ित का कहना है कि 31 जुलाई को देय समय सीमा भी पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी तक मकान खाली नहीं किया है। पीड़िता का दावा कि किरायेदार मकान में कमर्शियल गतिविधियां भी संचालित कर रहा है। जिससे आसपास के लोगों को भी परेशानी हो रही है। पीड़िता साधना शर्मा ने बताया कि बात-बात पर किरायेदार की पत्नी व उसकी बेटी गाली गलोज करती है। मारपीट के झूठे आरोप लगाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। आरोप लगाया कि घर में अराजक तत्वों का भी जमावड़ा लगने लगा है।  बुजुर्ग दंपती का आरोप है कि किरायेदार उनके फ्लैट पर कब्जा करना चाहती है। बुजुर्ग दंपती ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस प्रशासन ने मकान खाली नहीं कराया तो वह अपने ही घर के बाहर धरना देकर बैठने को मजबूर होंगे।

Spread the love
RELATED ARTICLES