फौजी ने अपनी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जाने व मारपीट का लगाया आरोप

The soldier accused of occupying his land by bullies and assault

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पड़पौत्र ने जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

-जम्मू कश्मीर में तैनात फौजी ने प्रेस वार्ता कर अपनी जमीन बचाने की लगायी गुहार

-मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन से फौजी लगा चुका है गुहार

ग्रेटर नोएडा। आजाद हिंद फौज के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पड़पौत्र ने अपनी जमीन पर दबंगों की तरफ से अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है, पीड़ित फैजी ने अपने दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजाद हिन्द फौज में मेजर सूरजमल खोल की फोटो लेकर प्रेस वार्ता कर बताया कि उनसे पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से गुहार लगायी लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के  सेक्टर-145 स्थित नलगढ़ा गांव के रहने वाले फौजी राजेश कुमार पुत्र हवलदार प्रेम कुमार ने जिसकी तैनाती जम्मू कश्मीर है, पूर्व में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में भी तैनाती रही है। इनका परिवार पिछले पचास साल से यहीं पर रह रहा है।

राजेश कुमार ने बताया कि उनके पैत्रिक जमीन लगभग दो सौ बीघा है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि इसी जमीन पर आरोपी रविन्द्र पाल चौहान निवासी रेवाड़ी, प्रकाश निवासी लखनावली की मिली भगत से इनके साथी रवि बुद्ध, मोहियापुर, संजीत, अजब, जगत आदि लोग मिलकर उनके जमीन पर अवैध कालोनी काटकर बेच रहे हैं, विरोध करने पर मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को उनके घर पर आरोपियों ने हमला किया, पुलिस से शिकायत की तो मौके पर पहुंची पुलिस के समाने भी दबंगों ने उनकी माताजी से मारपीट की। राजेश ने बताया कि हमलावर हिस्ट्रीशीटर है, जिनपर कई मामले पहले से दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उनके दादाजी मेजर सूरजमल आजाद हिंन्द फौज में भर्ती होकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चन्द्र बोस के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी, उनके पिता फौज में नौकरी की। उन्होंने आशा जतायी है कि शासन प्रशासन उनकी बात सुनेगी और एक फौजी को न्याय जरुर मिलेगा।

Spread the love
RELATED ARTICLES