रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार को किसान नेता के मजदूर का शव खेत मे पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अनुसार कस्बा निवासी नरसिंहपाल किसान संगठन लोकशक्ति के कार्यकर्ता हैं तथा खेतों में काम करने के लिये उनके यहाँ गांव जजोड़ा, थाना रजपुरा, बदायूँ निवासी 70 वर्षीय मुन्शी बतौर मजदूर रहता है। जिसका शव रविवार दोपहर बाद जंगल मे लगी ट्यूबेल के समीप खेत मे पड़ा मिला। सूचना मिलने पर सैकड़ो ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और पुलिस को जानकारी दी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान से आशंका जताई जा रही है कि किसी ने पीट-पीट कर उनकी हत्या की है। कोतवाली निरीक्षक दिनेश यादव ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेज दिया है तथा तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर समूचे घटनाक्रम की गहनता से जांच की जा रही है।
खेत में मजदूर का शव मिलने से मचा हड़कंप
