सेंट जोसफ विद्यालय में CISCE NATIONAL KHO-KHO CHAMPIONSHIP में यूपी उत्तराखण्ड बना चैम्पियन

UP Uttarakhand becomes champion in CISCE NATIONAL KHO-KHO CHAMPIONSHIP in St. Joseph's School

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसफ विद्यालय में आयोजित CISCE NATIONAL KHO-KHO CHAMPIONSHIP के फाइनल मैच में अंडर-14 में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड विजेता, महाराष्ट्र प्रथम उपविजेता, आन्ध्रप्रदेश द्वितीय उपविजेता। अंडर-17 में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड विजेता, उत्तरी क्षेत्र प्रथम उपविजेता, आन्ध्र प्रदेश द्वितीय उपविजेता। अंडर-19 में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड विजेता, बिहार, झारखण्ड प्रथम उप विजेता और उत्तरी क्षेत्र द्वितीय उपविजेता रहा। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन पुरस्कार सम्मानित वरूण सिंह भाटी, सुधीर जोशी (Secretary CISCE) फादर शिनॉज (Vice President CISCE) मिस्टर अरजीत बासु (Deputy Secretary Finance & Incharge Sports & Game) फादर रोज़ीमॉन थॉमस (Zonal Co- Ordinator Ghaziabad) मिस्टर सुमित भाटिया (Spot Officer & India Coach) परवीन निशा (International Kho-Kho Player) विद्यालय प्रबंधक मैनेजर फादर विनॉय तथा प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिंटो उपस्थित रहे। गुरुवार को फाइनल में पहुँची टीमों के बीच मैच खेले गए। तत्पश्चात फादर रोज़ीमॉन थॉमस तथा मिस्टर सुधीर जोशी ने अपने अतुल्य शब्दों में खिलाड़ियों के कौशल तथा प्रतिभा की सराहना की और खेल के दौरान उनसे हुई गलतियों से उन्हें सीखने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे इस क्षेत्र में अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं और देश का नाम रोशन करें।

UP Uttarakhand becomes champion in CISCE NATIONAL KHO-KHO CHAMPIONSHIP in St. Joseph's SchoolUP Uttarakhand becomes champion in CISCE NATIONAL KHO-KHO CHAMPIONSHIP in St. Joseph's School

कार्यक्रम की श्रृंखला में विद्यालय के प्रबंधक मैनेजर फादर विनॉय ने अरजीत बासु को विद्यालय के प्रधानाचार्य आदरणीय फादर ऑल्विन पिन्टो ने मिस्टर सुमित भाटिया को तथा हेड मिस्ट्रस सिस्टर सीथा ने परवीन निशा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य का भी प्रस्तुतीकरण किया गया तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि वरूण सिंह भाटी, विशिष्ट अतिथिगणों, सभी टीमों के कोच, खिलाड़ियों, मिस्टर मनीष तिवारी (Sports incharge), सेंट जोसफ स्टाफ तथा सभी कर्मचारियों को टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

 

तदोपरांत अंडर 14 आयुवर्ग की विजेता टीम को प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिन्टो ने तथा उपविजेता टीमों को फादर विनॉय और फादर रोजीमॉन थॉमस ने ट्रॉफी, पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।अंडर 17 आयु वर्ग की विजेता टीम को मिस्टर अरजीत बासु, उपविजेता टीमों को मिस परवीन निशा तथा फादर शिनॉज ने ट्रॉफी, पदक तथा प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया। अंडर 19 आयु वर्ग की विजेता टीम को मिस्टर वरूण सिंह भाटी, उपविजेता टीमों को मिस्टर सुमित भाटिया तथा फादर रोजीमॉन थॉमस ने ट्रॉफी, पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Spread the love
RELATED ARTICLES