सीआईएससीई नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप में खेले गए लीग व सेमीफाइनल मैच

League and semi-final matches played in CISCE National Kho-Kho Championship

ग्रेटर नोएडा। सीआईएससीई नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन सेन्ट जोसेफ स्कूल में चल रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-14, अंर-17,अंडर-19 वर्ग में 46 टीमों के बीच प्रतियोगिताएं हुई, जिसमे सेमीफाइनल में स्थान पाने वाली टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला होगा। प्रतियोगिता का आरंभ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर अल्विन पिन्टो ने विद्यालय ध्वज, अरजीत बासु ने काउंसिल ध्वज तथा सुमित भाटिया ने उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखण्ड के ध्वज को प्रतीक चिन्ह के रुप में फहराया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सभी खिलाड़ियों में पूर्ण उत्साह तथा जोश के साथ अपनी-अपनी टीमों को विजेता बनाने का पूर्ण प्रयास करते दिखाई दिए। अंडर-14 वर्ग में तमिलनाडु, पुदुचेरी- आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना के बीच मैच में तमिलनाडु, पुडुचेरी की जीत हुई, उत्तरी क्षेत्र-महाराष्ट, गोवा के बीच मैच में महाराष्ट्र गोवा की जीत हुई, केरल-उड़ीसा के बीच मैच में उड़ीसा की जीत, कर्नाटक-उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड की जीत हुई। पश्चिम बंगाल-आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के बीच मैच में आन्ध्र प्रदेश तेलंगाना की जीत, बिहार झारखण्ड-माराष्ट्र गोवा के बीच मैच में महाराष्ट्र गोवा की जीत। अंडर-17 में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड-तमिलनाडु, पुदुचेरी के बीच मैच में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड की जीत, कर्नाटक-केरल की बीच मैच में कर्नाटक की जीत, पश्चिम बंगाल-उत्तरी क्षेत्र के बीच मैच में उत्तरी क्षेत्र की जीत, महाराष्ट्र गोवा-बिहार झारखण्ड के बीच मैच में महाराष्ट्र, गोवा की जीत। अंडर-19 में महाराष्ट्र गोवा- तमिलनाडु पुदुचेरी के बीच मैच में तमिलनाडु पुदुचेरी की जीत। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड-कर्नाटका के बीच मैच में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड की जीत हुई।

Spread the love
RELATED ARTICLES